सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे हुई मौत

सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे हुई मौत

IMG 20240401 230656

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिला मुख्यालय के समीप नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिमरनी मार्ग पर ग्राम उड़ा के पास पर सड़क हादसे में होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खिड़कीवाला निवासी नीलेश पिता अरुण तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष हरदा जिला होमगार्ड कार्यालय मे ड्यूटी करता था। आज सोमवार ड्यूटी से लौटते समय करीब रात आठ बजे हरदा टिमरनी मार्ग पर उड़ा के पास घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था जिसे वहा से गुजर रहे एक कार चालक नें जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर नें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया। जिसकी कुछ समय बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया। कल मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Scroll to Top