अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन की विद्युत दरें जारी

अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन की विद्युत दरें जारी

AVvXsEiBleRusNLt4LZnjeNqKA1ZngYEwqHyuWEciYmSufC4rNN0tLZIpMDQFq4I4H0a0pm1wB5ceQA0g9vbDpj1RDXxthjlFJuJWnohUy973M5XFIZnMS0RImNFkBlp Jw6xp5sDkR2WgQaDlI1DtudSA46N3NvaLXfiuPJXczZHbqh4QcOJo rnwNEUw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / राज्य शासन के निर्णयानुसार मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए अस्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए सिंगल फेस एवं थ्री फेस के लिए नई विद्युतत दरें लागू कर दी गयी हैं। कंपनी द्वारा जारी दरों के अनुसार अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषि पंप उपभोक्ताओं को तीन माह के लिए सिंगल फेज एक एचपी अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज, इनर्जी चार्ज सहित देय राशि 4222 रूपये के स्थान पर अब राज्य शासन द्वारा देय सब्सिडी सहित कुल 1843 रूपये का ही भुगतान करना होगा। इसी प्रकार सिंगल फेज 2 एचपी अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन के लिये 3480 तथा 3 एचपी कनेक्शन के लिये 5118 रूपये का ही भुगतान करना होगा। इसी प्रकार थ्री फेज अस्थाई 3 एचपी कृषि पंप कनेक्शन लेने वाले को तीन माह के लिए फिक्स चार्ज, इनर्जी चार्ज सहित कुल 4879 रूपये, 5 एचपी कृषि पम्प कनेक्शन के लिये 7994 रूपये, 75/8 एचपी कनेक्शन के लिये 12668 रूपये तथा 10 एचपी कनेक्शन के लिये 15784 रूपये देना होगा। कंपनी द्वारा अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन की जारी नई दरें एक नवंबर 2021 से प्रभावशील हो चुकी है। विज्ञापन – 

AVvXsEigUZ0 Tw1VMGMNhvIRR8MZLmUWhS0aA07IFxxBGrhDz 0xdYmGAjgNbf UoR8wG2A6kuuHk90GuqS9N5qhKuQpo58olRGVfjxydmv2J4l Fd7DARKJaIXMie8prupi21X4MSvEptdcAuLYctr8 IEnVHpAhmMbVq Y4pDXHF6tG7Rqo YEoiin w=w320 h214

कंपनी ने कहा है कि अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए कृषि उपभोक्ताओं को वर्ष 2021-22 के लिए जारी टैरिफ आदेश के अनुसार कम से कम तीन माह का अग्रिम भुगतान कंपनी में जमा कराना अनिवार्य है। विद्युत सप्लाई कोड 2013 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार ऐसे उपभोक्ता जिनके पंप कनेक्शन पर उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा हुआ है, उनसे कैपेसिटर सरचार्ज का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ आदेश के अनुसार अस्थाई कृषि पंप की दरों का निर्धारण किया गया है। त्रैमासिक आधार पर एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर द्वारा ईंधन प्रभार की गणना की जाएगी।

नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ के अनुसार दरें –

कंपनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ आदेश के अनुसार अस्थाई कृषि पंप की दरों का निर्धारण किया गया है एवं त्रैमासिक आधार पर एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर द्वारा ईंधन प्रभार की गणना की जाएगी। कंपनी द्वारा अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन हेतु जारी दरें 1 नवंबर 2021 से प्रभावशील होंगी।

हार्सपावर —- थ्री फेज हेतु देय राशि (तीन माह हेतु)
3 एचपी —- 4879
5 एचपी —- 7994
7.5/8 एचपी —- 12668
10 एचपी —- 15784

हार्सपावर —- सिंगल फेज हेतु देय राशि (तीन माह हेतु)
1 एचपी —- 1843
2 एचपी —- 3480
3 एचपी —- 5118

Scroll to Top