जिला स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक सम्पन्न….

जिला स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक सम्पन्न….

AVvXsEh52A5PZE5aJDRvuwzHIfkdtlJIyb4CwZ3g1v3B4e1qThgxrqwyP2VhbUD3AnqckeU AX w6gsMtT5l YgaMaJ9CgefSqc7HmEF70DEYdUbzosWerbXtRyoi9MKnGHLqjgIEc6X3 ZGNS1se9Hd7ltSu 2iJHhlkUqZHViohvFDbg4y6UY 43TUNA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश के जल संसाधन व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हरदा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों की भी बैठक ली और उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि कोविड वेक्सीनेशन महा अभियान इस माह की 17 व  24 तारीख तथा 1 दिसम्बर को आयोजित होगा। सभी सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि सामूहिक प्रयास कर इन तिथियों में अधिकाधिक संख्या में वेक्सीनेशन कराएं ताकि हरदा जिला सेकेण्ड डोज के मामले में शतप्रतिशत वेक्सीनेटेड हो जाए। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से प्रथम डोज के मामले में हरदा जिला मध्यप्रदेश के प्रथम तीन जिलों में शामिल हुआ है। कोशिश करें कि आगे भी हरदा जिला वेक्सीनेशन के मामले में प्रथम तीन जिलों में ही शामिल हो। बैठक में टिमरनी विधायक श्री संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Scroll to Top