एमएसपी के लिए फिर से एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे – टिकैत

एमएसपी के लिए फिर से एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे – टिकैत

IMG 20220415 215956


हर प्रदेश की राजधानी में दिल्ली की तर्ज पर आंदोलन होगा 


लोकमतचक्र. कॉम।

हरदा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज हरदा जिले के ग्राम चारखेड़ा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एमएसपी कानून लागू किए जाने के लिए फिर से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रत्येक प्रदेश की राजधानी में दिल्ली की तर्ज पर आंदोलन होगा। इस आंदोलन को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। 

श्री टिकैत ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कलम और कैमरे पर बन्दूक का पहरा है, इसको बचाने के लिए मुक्ति अभियान चलाना पड़ेगा। हरदा मैं हाईवे निर्माण के दौरान अधिग्रहीत की गई जमीन के विवाद पर टिकैत ने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया है तो आंदोलन होगा।

विज्ञापन

IMG 20220415 WA0041

Scroll to Top