मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना वैश्य महासम्मेलन

मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना वैश्य महासम्मेलन

वैश्य महासम्मेलन संभागीय बैठक हुई संपन्न

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : प्रदेश में दोनों राजनैतिक दलों के बाद अब वैश्य महासम्मेलन सबसे बड़ा संगठन बन गया है। उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने आज नर्मदापुरम संभाग में वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक में व्यक्त किये। संगठन की बैठक नर्मदापुरम के एक निजी होटल में संपन्न हुई।

IMG20221029173844

बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन आगामी चुनावों में अपने समाज के खड़े हुए जनप्रतिनिधियों का पूरा समर्थन करते हुए उन्हें विजयी बनाने में सहयोग करेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों से सीधा संवाद किया जायेगा। जो दल वैश्य समाज को महत्व देगा वहां उसे सहयोग करेंगे।

इस दौरान संगठन के कार्यो को लेकर चर्चा के साथ वैश्य समाज की सभी इकायों के आगामी कार्यक्रम तथा दायित्व निर्धारित किए गए। संभागीय बैठक में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, अजीत सेठी, महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष मीना अग्रवाल, नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक गोयल, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, युवा इकाई संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल, संभागीय अध्यक्ष युवक इकाई दीपक नेमा के साथ ही संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

IMG 20221029 WA0194

इस अवसर पर हरदा जिले से महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल, संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई दीपक नेमा, मुख्य इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, महिला इकाई प्रभारी उषा गोयल, महिला इकाई अध्यक्ष रेणु जैन,  युवा इकाई अध्यक्ष राजीव जैन एवं मंजू नेमा, मुकेश जैन आदि उपस्थित हुए।

IMG 20221029 WA0193

Scroll to Top