संतगुरु तारण तरण स्वामी जी की 574 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई, चांदी की पालकी पर निकाले धर्मग्रंथ

संतगुरु तारण तरण स्वामी जी की 574 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई, चांदी की पालकी पर निकाले धर्मग्रंथ

वैश्य महासम्मेलन सहित अनेकों धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन

AVvXsEhl0MKPhaKVh8oWNPtwRjhRxxQw9aFdI9t uctAcUY ZYD1MFu3mXswc7P8PapfZdwzb2II6rNCZQpmDDUoqGjxvySJ2kLpGuu7LOhwlf8xyabPLYT


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर में संतगुरु तारण तरण स्वामी जी की 574 वी जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस जन्म जयंती कार्यक्रम के लिए जैन समाज के धर्मावलंबियों ने चैत्यालय जैन मंदिर को सुसज्जित कर सजाया जैन सन्तगुरु चिदनन्दन जी महाराज व अन्य संत रहे मौजूद। जैन समाज के वरिष्ठ अनुशासन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि  सामाजिक बन्धुओं के द्वारा चैत्यालय मंदिर में  प्रात से ही तारण त्रिवेणी का पाठ किया गया, देव शास्त्र गुरु पूजा मंदिर विधि फुलनामा वंचन ,पूजा अर्चना की गई। जैन समाज के सभी बन्धुओं ने बड़े चैत्यालय मन्दिर में एकत्रित हो पूजन कार्यक्रम भजन आरती की। इस दौरान बच्चो के द्वारा जैन सिद्ध तीर्थ स्थलों मंदिरों की आकर्षक झांकिया,प्रतिलिपि बनाई गई ।बड़े चैत्यालय मन्दिर से निकली  रजत पालकी के साथ शोभायात्रा नगर के गाँधीचोक,शीतलामाता मन्दिर,मोर बिल्डिंग,अग्रवाल भवन,क्षेत्र से होती हुई भैरव बाबा मंदिर पहुंची ।

AVvXsEicCWBXhnQiKns6DAWokIBpQ8BpgXvWN4VarPeMj8jZtEyjJ2FDOjpqj4o61bfnl0dXCxEAGHPHwgcZ YKObiMndSGyHvvILUupiH7Z0pz9aRw16qnjm6gXGg21ai bY XHhqpCb4FLpiHtgexOajxkkKb X0 0gR0YZqPy RVohGSHoIXVBD wpw=s320

इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन समिति,अग्रवाल समाज,भाजपा मंडल टिमरनी द्वारा पालकी पूजन कर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर जोरदार अभिवादन स्वागत किया गया गया । इस दौरान वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक सुनील मित्तल,अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,सुभाष सिंहल,मुकेश गर्ग,दीपेश गर्ग,अंकुर अग्रवाल,अमित अग्रवाल, राजीव साबू, प्रवीण अग्रवाल, नीरज गर्ग,संजय अग्रवाल सहित समस्त बन्धु व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते मौजूद रहे।यहां से शोभायात्रा शास्त्री चोक होते हुए चैत्यालय मन्दिर के पास सम्पन्न हुई। नगर में जगह जगह नगरवासियों सहित जैन समाज के बन्धुओं द्वारा घरों के सामने रंगोलियां बनाई गई व इनके द्वारा पालकीपूजन अर्चन किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देते हुए शोभायात्रा जयंती कार्यक्रम में उपस्थित  महिला पुरुषों व बच्चों ने मास्क लगाकर कार्यक्रम में भागीदारी की। प्रसादी वितरण कर समारोह समापन पश्यात स्थानीय तारण भवन में जैन सामाजिक बन्धुओं ने सामूहिक भोज किया। (संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट)

Scroll to Top