हरदा की बिटिया ऋषिका बाफना बनी डॉक्टर, विधायक सहित नगर के लोगों ने दी बधाई
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। नगर के सुप्रसिद्ध बाफना परिवार की बिटिया ऋषिका देवेंद्र बाफना एम बी बी एस की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बन गई है । ऋषिका बाफना कि इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण दोगने सहित समाजजनों ओर नगर के लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ऋषिका बाफना को डॉक्टर बन नगर ओर परिवार का नाम रोशन करने पर बधाई देने वालों में विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी , समाज सेवी संजय कमलचंद जैन, व्यापारी संघ के सरगम जैन, राजेश अग्रवाल, वैश्य समाज युवा इकाई अध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन, राजीव बंसल, बृजेश मोहता ,मनीष गर्ग, संजय जैन, मुकेश गुर्जर, शैलेंद्र पाटनी, निसिथ जैन, पंकज बाफना, विनोद अजमेरा ने बधाइयां दी हे एवं बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।