काम के दबाव से परेशान पटवारी गए अवकाश परः बोले- जमीन में आ रही कठिनाइयों को अधिकारियों को समझना होगा

image 63 10


जबलपुर
। मध्यप्रदेश के पटवारी अत्यधिक काम, उच्चाधिकारियों के अनावश्यक दबावों और बिना पक्ष सुने एकतरफा विभागीय कार्रवाई से परेशान है। इन्हीं सब बातों को लेकर पूरे प्रदेश के परेशान पटवारी अवकाश पर चले गए हैं। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। समस्या का समाधान नहीं होने से मजबूरीवश आगामी दिनों में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

पटवारियों ने कलेक्टर को सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि जमीन पर आ रही कठिनाइयों को उच्च अधिकारी समझे। दबाव में पटवारी पर कार्रवाई करने से प्रशासन को बचना चाहिए। प्रशासन के हर योजना और आदेश को निभाने के लिए पटवारी तैयार है, लेकिन पहले जमीन में आ रही कठिनाइयों को समझना होगा। कुछ भी गड़बड़ी होने पर सीधे पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है। जानकारी यागेंद्र पिपरी, जिला अध्यक्ष पटवारी संघ ने दी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों पटवारी मौजूद थे इनमें महिला पटवारी भी शामिल थी।


Scroll to Top