पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस ने खोजे गुम हुए 10 लाख के मोबाइल, सायबर सेल की सहायता से

पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस ने खोजे गुम हुए  10 लाख के मोबाइल, सायबर सेल की सहायता से

(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा : जिले की पुलिस को दस लाख रुपये कीमत के गुम हुए मोबाईल बरामद करने में सफलता मिली है। जिसे पुलिस अधीक्षक ने संबंधित मोबाइल मालिकों को सौंपा। गौरतलब है कि सायबर सेल हरदा ने वर्ष 2021-2022 में गुम हुए मोबाईल जिनकी कीमत 9-10 लाख रु. थी, धारकों तक पहुंचाए थे।

IMG 20220704 WA0106

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोविया के निर्देशों के परिपालन में सायबर सेल हरदा में कार्यरत प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चौहान द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त एवं थानों से आये गुम मोबाईलों के आवेदन को एकत्रित कर तकनीकी सहायता से विगत बर्ष में गुम हुए कुल 50 नग मोबाईल को खोजने में सफलता प्राप्त की है। 

IMG 20220704 WA0107

इन 50 मोबाईलों को संबंधित थानो को सूचित कर मोबाईलो को पुलिस कब्जे में लिया है मोबाईल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा बुला कर गुम हुए मोबाईल आवेदकों को सुपुर्द किए। गुम हुए मोबाईल को प्राप्त कर आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया। इन 50 मोबाइलों की कीमत अनुमानित 09 से 10 लाख रुपये है। इन मोबाईलों में ओप्पो, रेडमी रियलमी वीवो सेमसंग एवं अन्य कम्पनी के मोबाईल खोजे गए हैं। जिन्हें पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा मालिकों को सुपुर्द किया गया। पूर्व मे भी सायबर सेल हरदा द्वारा गुम हुए मोबाईलों को आवेदकों तक वापिस पहुंचाया गया है।

1652203757 picsay

Scroll to Top