दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम लाइव प्रसारण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा
भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे अच्छी संस्कृति है – कमल पटेल
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा द्वारा आज गुप्तेश्वर मंदिर हरदा में दिव्य काशी ,भव्य काशी कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं ने देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक करते हुए संतों का सम्मान किया एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे उत्तम संस्कृति है और हमें गर्व है कि भारत जैसे विशाल देश का नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं ।
श्री पटेल ने कहा कि लगातार अपनी योजनाओं के माध्यम से एवं भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा महामंत्री देवी सिंह सांखला , सिद्धार्थ पचोरी दीपक शर्मा विनोद गुर्जर हरिओम धन्य रामकृष्ण देव अरे अजय शर्मा नितेश बादल उमेश चोलकर लोकेश ऑफ मराठा दिनेश मौर्य अनीता अग्रवाल अनीता मौर्य मोनू पाठक शशांक बादर नरेंद्र सैनी संजय लोकवाणी, मनसुख लोहाना राजेश वर्मा मनीष निषाद अशोक गुर्जर सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।