भगवान जम्भेश्वर जी की शोभायात्रा पर जैन समाज ने पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

भगवान जम्भेश्वर जी की शोभायात्रा पर जैन समाज ने पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पर्यावरण संरक्षण एवं जीव रक्षा के प्रेरता विश्नोई समाज के आराध्य गुरु श्री जम्भेश्वर भगवान के 573 वें जन्मोत्सव पर विश्नोई समाज ने आज नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। 

IMG 20230907 WA0126

इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज हरदा एवं वैश्य समाज हरदा के द्वारा अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन के नेतृत्व में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर भगवान श्री जम्भेश्वर महाराज की आरती उतारी गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन, सचिन सिंघई, राजीव जैन, सरगम जैन, आकाश लहरी, अनूप बजाज, संजय जैन, अंकित जैन, सार्थक जैन आदि उपस्थित थे।

IMG 20230907 WA0107

शोभायात्रा में जिलेभर के विश्नोई समाज के बंधु अपनी चिरपरिचित पोशाक सफेद वस्त्र ओर सफेद टोपी में अनुशासित तरीके से क्रमबद्ध रूप में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के नार्मदीय धर्मशाला चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विश्नोई मांगलिक भवन पहुंचि।जंभेश्वर मांगलिक भवन तवा कालोनी में संपन्न हुई जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा 29 पोधे लगाये गये,वृध्दाआश्रम में खिचड़ी वितरण किया गया, वही सरकारी अस्पताल में भी मरीज़ों को खिचड़ी वितरण किया गया। उसके बाद 29 यूनिट रक्तदान किया गया, दयोदय गौशाला हरदा में गायों के लिए 3 बोरी बाटा दान किया गया एवं अमृता देवी बिश्नोई गौशला  धनगाँव में 8 बोरी बाटा दान दिया गया । इस प्रकार सभी सामाजिक बंधुओं ने बड़े हर्ष से गुरु जंभेश्वर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया रास्ते भर अन्य समाज ओर संगठनों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया ।

IMG 20230907 WA0060

Scroll to Top