भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, अजनाल नदी उफन पर, खिरकिया सड़क मार्ग बंद

भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, अजनाल नदी उफन पर, खिरकिया सड़क मार्ग बंद

ग्रामीण क्षेत्रों में धराशाही हुए आशियाने, रपटों पर आया पानी

IMG 20230722 WA0047

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कल शुक्रवार जिले में रात करीब 10.30 बजे से भारी वर्षा का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे जारी रहा। तेज हवा के साथ ही भारी बिजलाव हुआ और अत्यधिक तेज बरसात हुई जिसके चलते जिले में कई जगह पेड़ बिजली के खंभे गिर गए, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जगह कच्चे मकान धराशाही हो गये । पेड़ गिरने कै कारण अनेको गांवों में रात से ही बिजली गुल है।

IMG 20230722 WA0085


शनिवार तड़के करीब चार बजे हरदा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी में उफान आ गया। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे का पुल जलमग्न हो गया। इससे स्टेट हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए। पुल जलमग्न होने की सूचना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल किनारे पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई। हालांकि जब तब जवान नहीं पहुंचे थे, तब कई लोग खतरा उठाकर जलमग्न पुल पार करते दिखे।इसके अलावा छीपाबड़ से मोरगढ़ी, छीपाबड़ से पहटकलां, नीमगांव से झाड़पा, छिड़गांव से पीपलघटा, टेमलाबाड़ी से प्रतापपुरा, हरदा से सामरधा सहित दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया।

IMG 20230722 WA0093


कन्या विद्यालय के पास गिरे पेड़

तेज हवा चलने से शहर में शासकीय कन्या विद्यालय के सामने लगे दो पेड़ गिर गए। सुबह इससे स्कूल जाने और मुख्य सड़क का आवागमन बंद हो गया। इसके बाद सुबह जेसीबी बुलाकर पेड़ों को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। पेड़ गिरने से बिजली की केबल भी टूट गई। इस कारण बिजली सप्लाई भी बाधित रही।

1688370636 picsay



Scroll to Top