महिला को बदनाम करने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो ओर गंदे मैसेज करने वाले युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

महिला को बदनाम करने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो ओर गंदे मैसेज करने वाले युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

पत्नी को बदनाम करने पति ने किया यह कृत्य…

AVvXsEhURfppTi3 N6hxy7G4GjELbQmTKGiNQa0OI5uPCm 2ql5MZKlGnkA7AeS7zyFmt4RuXoKh4LCLCl8UsL v


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) :  फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और गंदे मैसेज भेज कर महिला को बदनाम करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में टिमरनी ने पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी टिमरनी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनू सिंह के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक  महिला की अश्लील तस्वीरें शेयर कर रहा था। महिला ने थाने में शिकायत करके बताया कि सोनू सिंह नाम का कोई व्यक्ति मेरी अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाल रहा है ओर गंदे मैसेज पहुंचा रहा है।

टिमरनी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जानकारी के अनुसार सोनू सिंह नाम से फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाला व्यक्ति सिराली निवासी फिरोज खान निकला जो शिकायतकर्ता महिला का पति है । महिला का अपने पति फिरोज से चल रहा था पारिवारिक विवाद…। जिसके चलते महिला मायके में है । पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी फिरोज को जेल भेज दिया।

Scroll to Top