बढ़ती महंगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बढ़ती महंगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अपनी आठ सूत्रीय मांगों से कराया अवगत . . .

IMG 20210909 WA0044


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : बढ़ती महंगाई के विरोध में आज भारतीय मजदूर संघ के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन अपर कलेक्टर श्यामनेंद्र जयसवाल को सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई का हम पूर्णता विरोध करते हैं और इसी स्थिति से अवगत कराने के लिए हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन आज अपर कलेक्टर महोदय को सौंपा है । 

ज्ञापन में उन्होंने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अपर कलेक्टर जी को अवगत कराया । ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष  जितेन्द्र सोनी , उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार  गोहर, जिला मंत्री मुकेश निकुम एवं  राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अतुल शुक्ला, भारतीय रेल्वे कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,नगर पालिका दैनिक वेतन भोगी संघ के जिला अध्यक्ष शिव सोलंकी साथ ही कई सदस्य उपस्थित रहे ।

Scroll to Top