अज्ञात शव की शिनाख्त व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम घोषित

अज्ञात शव की शिनाख्त व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम घोषित

AVvXsEhiFq6 PxaCaboew4NEXdW2wHqcWdK7CLlVi3JGzXDQsOLqujmClPnFhYYHVObAA fDglpvIVB3MziV7F0T7MI7mEXuumAAgaHWIi6xUNgP2AwFN5Hkg6IJVGE6LNOfbaVxqKHhHDd2sqyB9WWwnxq83zOLRMgPevaYFLFKaQvl2E fOK LOzdfFA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / गत दिनों जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागांव खुर्द में नर्मदा नदी के तट पर मिले अज्ञात शव की पतारसी व इस मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने की है। उन्होने बताया कि जो कोई व्यक्ति इस मामले में ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 10 हजार रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना कर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा। 

AVvXsEjA1eYkB5HzPwHR5OYwanJfakeUh Mng wlW0i0gY2MHmz20xa3ADcV2O2IYAGW 55mRsBGMzTOMpHTMKUaafoLU0hzoPfnNgox1nElJ0wAkHdfJ6yYS5Np0wy6LSf7ZNQGRdFZJ8sqSSQ9 8jgYHLWcoHti3YMoqmsgLgzEWM eypu4nwYT4Qa7A=s320

उल्लेखनीय है कि गत दिनों लगभग 18 से 30 साल के बीच आयु के किसी युवा का शव गोंदागांव में नदी किनारे मिला था, जिसके दाहिने हाथ पर त्रिशूल व डमरू का टेटू बना है तथा हाथ में लाल पीला कलावा बंधा हुआ है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति पुलिस अधीक्षक हरदा के मोबाईल नम्बर 7049100439 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 7587619557 अथवा थाना प्रभारी टिमरनी 9479993201 पर सूचना दे सकता है।

Scroll to Top