6 आरोपियों हुए जिला बदर, आदेश जारी

6 आरोपियों हुए जिला बदर, आदेश जारी

1000340 untitled 4 copy%20(1)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर छः आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। उन्होने आरोपीगण सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता विष्णुप्रसाद राजपूत निवासी दूधडेयरी गली नम्बर 1 हरदा, अमन कौशल पिता राकेश कौशल निवासी वार्ड क्रमांक 7 खिरकिया, बिट्टू उर्फ जितेन्द्र पिता प्रहलाद निवासी जामन्याखुर्द एवं कालू उर्फ सुरेन्द्र पिता रमेशचन्द देशवाली निवासी रहटगांव को 6-6 माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। इसके अलावा आरोपीगण रवि पिता महेश पासी निवासी पासी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 खिरकिया तथा फाहत उर्फ फाहद उर्फ फवाद उर्फ फरीद पिता फारूख खान निवासी फाईल वार्ड हरदा को 3-3 माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बैतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Scroll to Top