Breaking News : जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोना पॉजिटिव हुए, ट्वीट करके दी जानकारी

Breaking News : जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोना पॉजिटिव हुए, ट्वीट करके दी जानकारी

AVvXsEhrvwI295y2v1Oy5j fypS6UE3IQL3q65oPLqI6KOpyGeE20im2RaWodkneLcBTa0AVxvHfVW4Ba YztamF6dhKqSrN6dRRk aR2nYHT8lrRkHW4ithe9omFbo2ZmfB37B1LC I9uvE92bBLATIa5QeoezGxnrSyb1LZ0FysesjwCcpRTn7EGMk9Q=w180 h400

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने स्वयं ट्वीट करके यह जानकरीं दी है। मंत्री श्री सिलावट ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

मंत्री श्री सिलावट के ट्वीट पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि भगवान महाकाल से आपके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Scroll to Top