नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश की ब्लॉक इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश की ब्लॉक इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…

AVvXsEiM7cD7BXahnU3cPJHG1N8eQgwCm5BKs axA21E xSQuEUsstRuuZwY59r4o8fG8Mi EgTB7kWp7v1i1PbmbCuMm9ZzAMxNzlMgPj kJANeqCIBB3qumJkjhIg1fNGjf3


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : NMOPS के प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डहेरिया एवं जिला अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) एवं मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों को परिवार पेंशन एवं कुटुंब पेंशन व विशेष पेंशन लागू करने तथा केंद्र के समान परिवार पेंशन नियमानुसार लागू करने हेतु नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के द्वारा आज दिनांक 13 फरवरी दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी,सुश्री राजनंदिनी शर्मा को कोविड -19 का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। 

इस अवसर पर पूर्व SDM एच एस चौधरी भी उपस्थित थे। ज्ञापन देने वालों में NMOPS के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सोनकिया, जनशिक्षक रामकृष्ण गौर, ओम प्रकाश वर्मा, अनिल मरकाम, सुदामा प्रसाद वर्मा एवं NMOPS  महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति सिधना उपस्थिति थीं।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top