2 वर्ष से लापता नाबालिक युवती को खोजा पुलिस ने, आरोपी को किया गिरफ्तार

2 वर्ष से लापता नाबालिक युवती को खोजा पुलिस ने, आरोपी को किया गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : टिमरनी पुलिस ने गत 2 वर्षों से लापता नाबालिक युवती को खोजने में सफलता प्राप्त की है। युवती के पिता ने दो वर्ष पहले युवती के गुम/अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वर्तमान थाना प्रभारी के द्वारा मामले में सक्रियता दिखाते हुए विवेचना की गई जिसके चलते नाबालिग युवती को खोजने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

AVvXsEgcGdj um21Vio1iZsP6blKgDFLw2WUeH4Hh0tjby2KAg8escSvUBRX2EbUe7sLNYvsKpeuApFJYcKEskE85kp3 gKq7K9c2CtuAn9QuA LKSt Xd1RZIz2sAeFLQ Ll Db MUzjh1DOZdjTrL0BBN5VRvsiInWinFUkL1ZqXEX8VlhfwvcU2vN0A=s320

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष से ग्राम बेड़ियाखेड़ी निवासी 15 वर्षीय नाबालिका को बहला फुसलाकर व शादी का झांसा देकर संगीत हरिजन नामक युवक भगा कर ले गया था ।नाबालिका बालिका के पिता की रिपोर्ट पर टिमरनी थाने में गुमशुदगी अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज था।पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद नाबालिका को ग्राम सिरकम्बा में आरोपी संगीत हरिजन के घर से उसके कब्जे से किया बरामद। पुलिस ने आरोपी हरिजन को किया गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी संगीत को जेल भेजने का आदेश दिया जिसपर आरोपी को जेल भेजा गया।

Scroll to Top