चायना डोर से युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन, पतंग विक्रेता का मकान गिराया

CM की नाराजगी : उज्जैन में चायना डोर से युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन, पतंग विक्रेता का मकान गिराया

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल/उज्जैन : चायना डोर से शनिवार को एक युवती की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे मांझे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उज्जैन में हुई इस घटना के बाद उज्जैन जिला प्रशासन जागा है। आज प्रशासन ने चाइना डोर बेचने वाले लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई शुरू की है और एक मकान को जेसीबी से गिरा दिया है। 
AVvXsEgA96mVUpXYqZu2kOHnAWr6N6vf7I4MJBNDIH HL3NQczo3CPTEEkXNiTMwLLHJHVdjzPDYgTnBosSbQW9P6baTflzGmYnvpQmR7Oaf6j XlG0DZ eDvKxE1sOOXD3uoAxoMdMAqvBtmjG4n5JOWjFWZ04uHDr7WhW2Q urP0eN d3 3ijPNKXELpAQ

गौरतलब है कि चायना डोर से छात्रा नेहा आंजना की शनिवार को मौत हो गई थी। मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी के लिए अच्छे मांझे की मांग रहती है और चायना मांझा काफी मजबूत होता है। वह आसानी से नहीं टूटता है। इस कारण पतंग विक्रेताओं द्वारा इसे बड़ी मात्रा में मंगाया जाता है और मकर संक्रांति पर इसकी खूब बिक्री होती है जबकि यह मांझा प्रतिबंधित भी है। इसी मांझे से नेहा आंजना की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट नाराजगी जताई थी और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
प्रशासन ने बनाई चायना डोर बेचने वाले पतंग विक्रेताओं की सूची

उज्जैन प्रशासन ने शहर के छह पतंग विक्रेताओं की सूची बनाई है जिनके द्वारा चायना डोर बेची जा रही थी। अब उनके मकान तोड़ने का प्लान बनाया गया है। रविवार को इसकी शुरुआत तोपखाना क्षेत्र स्थित चुलबुल पतंग सेंटर से की गई। सुबह ही यहां प्रशासनिक अमला तीन थानों का बल लेकर पहुंच गया। दुकान का सामान खाली कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को दुकान संचालक के परिवार से झड़प भी हुई। परिजनों का कहना था कि पूरे शहर में चायना डोर बिकी तो मकान सिर्फ उनका ही क्यों तोड़ा जा रहा है? जेसीबी के बजाय निगमकर्मियों ने बड़े हथौड़े से मकान तोड़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर में पहली मंजिल धराशायी कर दी। 
पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अब्दुल वहाब के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। यह कार्रवाई नगर निगम के माध्यम से की जा रही है। शुक्ला के मुताबिक अब तक जहां-जहां चायना डोर पकड़ाई, वहां-वहां कार्रवाई की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वहां अवैध निर्माण है या नहीं है। इसके बाद जयसिंहपुरा क्षेत्र के एक और पतंग विक्रेता का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा चार अन्य पतंग विक्रेता भी प्रशासन और पुलिस के निशाने पर हैं।
Scroll to Top