लापरवाही पूर्वक इलाज के कारण भैंस की हुई मौत, चिकित्सक पर FIR दर्ज करने की मांग

लापरवाही पूर्वक इलाज के कारण भैंस की हुई मौत, चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए मामला कायम करने महिला ने दिया पुलिस को आवेदन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/हंडिया : इलाज के दौरान इंसान की मौत पर पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में नवीन मामला सामने आया है जिसमें फरियादिया राजकुमारी ने पशु चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए लापरवाही से इलाज करने के कारण उसकी भैंस की मृत्यु होना बताया है ओर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

AVvXsEhBCqcoeSM2mEQBu3jBKgAIZOa5o4J51c6tzP3KyWUznRPfnPqhuVHVBPFiwohY7WHfJwj Yt XIT1iqktqZrCucFXLnObsYpWM3S uLPcGGvCGAMs6nUV9LIw3E Ye9KKhk4JvsqRIvTokC8aQCtChepiMfUnYhkcgX0 G ZdSRH74EorCmwLiSw=s320

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंडिया तहसील के ग्राम कोलीपूरा निवासी महिला राजकुमारी नागले पति मोहन लाल नागले ने हंडिया थाने में लिखित शिकायत देकर पशु चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में शिकायत की की 14 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे मेरे पति ने डॉक्टर विकास निशोद को भैस का कृत्रिम गर्भधारण के लिये फोन लगाया। डॉक्टर साहब सुबह साढ़े 10 बजे घर पर आए फिर डॉक्टर ने गर्भधारण करने के लिये गर्भधारण करवाया व गोबर चेक किया। और जिस भैस को गर्भधारण करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। उसी दौरान भैस गिर गई। उसके बाद डॉक्टर को इंजेक्शन लगाने का मना करने के बाद भी उसे इंजेक्शन लगा दिया। और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। महिला के पति ने डायल 100 को घटना की जानकारी देकर मौके पर पुलिस बुलाई। विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर पाटिल ने मृत भैस का पीएम किया। रिपोर्ट आने पर ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। भैस की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। महिला ने बताया कि भैस की कीमत 50 हजार रुपये थी। डॉक्टर पर उचित कार्यवाही की जाये।

Scroll to Top