खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक

खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 06 अगस्त 2021/पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य स्थान-नेहरू स्टेडियम हरदा में खेल विभाग व शिक्षा विभाग तथा जनजातिय कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाना है। 

1628255530 picsay


इस टेलेन्ट सर्च में जिला स्तर से खेल में रूचि रखने वाले 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के खिलाड़ी, जिनकी आयु कम से कम 12 वर्ष हो, वे ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 की स्थिति में की जावेगी। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 18 अगस्त तक जमा किये जा सकते है। जिला स्तर पर चयन ट्रॉयल में खिलाड़ी को 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों से अपील की है कि जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च में अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर शामिल हों।

Scroll to Top