शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला कल 27 जुलाई को

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला कल 27 जुलाई को

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 27 जुलाई को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्‍मणसिंह सिलोटे ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है, जिसमें 200 युवाओं को विभिन्‍न पदों पर भर्ती करने का लक्ष्‍य रखा गया है। युवाओं को जिन पदों पर नियुक्ति दी जायेगी उनमें प्रशिक्षु कर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्‍स एज्‍युकेटिव, फील्‍ड ऑफिसर, बीमा एजेन्‍ट जैसे पद शामिल है। उन्‍होने बताया कि पॉंचवी, आठवी, दसवी, बारहवी कक्षा उत्‍तीर्ण , आईटीआई परीक्षा उत्‍तीर्ण युवा जो कि 18 से 30 वर्ष आयु सीमा के है, वे इसके लिये आवेदन कर सकते है। आवेदकों को अपने मूल दस्‍तावेज तथा उनकी छायाप्रति व चार-चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होना होगा। इसके लिये युवाओं को कोई मार्ग व्‍यय नहीं दिया जाएगा। युवाओं को कोविड 19 संबंधी दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य होगा।

1622044718 picsay


Scroll to Top