नहर में पानी आने से किसानों में ख़ुशी का माहौल

नहर में पानी आने से किसानों में ख़ुशी का माहौल

IMG 20240328 WA0009


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

रहटगांव। गुरुवार को ग्राम खमगाँव के समस्त युवा किसानों ने तवा नहर के पानी के आगमन पर जल की पूजा की एवं नारियल फोड़कर स्वागत किया।  तवा नहर हरदा ज़िले के किसानों के लिए एक वरदान और कृषि के लिए जीवनदायनी है। नहर में जल के प्रवाह के आगमन के साथ ही खमगाँव के किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिल गये। सही समय पर नहर का पानी प्राप्त होने के लिए किसानों ने नहर विभाग एवं ज़िला कलेक्टर का आभार माना है तथा सुबह-सुबह समस्त युवा किसान खमगाँव स्थित नहर पर एकत्र हुए भजन, कन्या पूजन और माँ नर्मदा का आवहान किया एवं मिठाइयाँ बाटी। 

1711547802 picsay

किसानों को उम्मीद है कि इस बार सही समय पर पानी आने से गर्मी में मूँग की फसल की अच्छी पैदावार होगी तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता होने से काम करने का उत्साह बढ़ेगा जिस से निश्चित ही पैदावार बढ़ेगी और ख़ुशहाली आएगी ।

IMG 20231013 121309

Scroll to Top