विधायक संजय शाह ने मंगल भवन का किया लोकार्पण…
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : आज “टिमरनी विधानसभा” अंतर्गत ग्राम ‘महेन्द्र गांव’ में विधायक संजय शाह जी द्वारा दी गई विधायक निधि (राशि- 5 लाख ) एवं ग्रामवासियो के सहयोग से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय शाह द्वारा किया गया । इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।