पुलिस ने किया अवैध रेत से भरा डम्फर जप्त, कायम किया मामला

पुलिस ने किया अवैध रेत से भरा डम्फर जप्त, कायम किया मामला 

IMG 20240226 WA0025


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । पुलिस थाना टिमरनी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी  अनुभाग टिमरनी के निर्देशन में  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही में 01 डंफर जप्त कर कार्यवाही की गई । जिसमे पोखरनी  रेत से भरा बिना रॉयल्टी का डमफर जिसका चालक हरिओम पिता कालूराम यादव निवासी ग्राम केली  से अवैध रेत से भरा डंफर जप्त कर थाने लेकर आए आरोपियों के विरुद्ध थाना टिमरनी में  धारा 379 भादवि  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  उक्त कार्यवाही में एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया , थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि रामभोग शर्मा,चंदनसाहा  एचसी 76 निलेश तिवारी  का योगदान रहा। सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top