पार्टी के विचार को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण में भाग लिया हरदा के भाजपा नेताओं ने

पार्टी के विचार को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण में भाग लिया हरदा के भाजपा नेताओं ने

AVvXsEiEoa4yRr3XSrM2AKn4jsXG Sf 4oPlfaNJY2k4MRhhaMvvhqgISFtDWUyBkS36hgsFsFgbevhoxt7Xdf5G9BaDApmsM8VbKUFf24ErzkvlTcqvPezRcnZYsVJ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भाजपा संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला में वक्ता प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु एवं आगामी समय में जिले में प्रशिक्षण देने हेतु प्रदेश कार्यालय भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ,मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल, विधायक संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक जैन ,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री  देवी सिंह सांखला सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता राजेश वर्मा काका एवं मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और विभिन्न जिलों में होने वाले वक्ता के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

Scroll to Top