शान से लहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस समारोह में, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

शान से लहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस समारोह में, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिलेे में गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। 

AVvXsEgpVqGFuYQg TkfyYhnXMIWC8liBvoB2 Qc92FQcHNob5gsryDwxpp2b0PXZhURrQTXgDV1y2axe9sS2qcydTf I 7hDtfvmly a 8abxjgNnWMmfdGxweNyGT9DWkOGulUqUtjEgo4W4sX aSKDKsGBOixTkv05Pw20iyG71ipSA 4oaUdzMZndg=w453 h640

नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल एवं अन्य न्यायाधीशगण, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आज आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कवरेती  ने किया।

गणतंत्र दिवस परेड के लिये प्रथम पुरूस्कार जिला पुलिस बल की प्लाटून को मिला जबकि द्वितीय पुरूस्कार होमगार्ड की प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून को दिया गया। उत्कृष्ट बैण्ड प्रदर्शन के लिये होलीफेथ स्कूल हरदा के दल को सम्मानित किया गया। 

● अधिकारी व कर्मचारी हुए पुरूस्कृत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिये राजस्व विभाग, भू अभिलेख के अधिकारी कर्मचारियों एवं आबादी सर्वे के लिए समस्त पटवारियों को सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बमन्हा, सुश्री राजनंदिनी शर्मा, सुश्री श्रुति अग्रवाल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग के लिये एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

● उत्कृष्ट झांकियाँ पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन की झांकी प्रस्तुत की जबकि कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी विभाग ने छत पर खेती, महिला एवं बाल विकास विभाग ने सौर ऊर्जा से रौशन आंगनवाड़ी एवं एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना की जानकारी प्रदर्शित की, ग्रामीण विकास विभाग की झांकी में स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक आर्थिक स्थिति में बदलाव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी में जल जीवन मिशन संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई। पशु चिकित्सा विभाग की झांकी में कृत्रिम गर्भाधान योजना के संबंध प्रदर्शन किया गया। झांकियों में प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को मिला।

Scroll to Top