नगर पालिका अध्यक्षों ने भरी हुंकार, चुनाव कराओ या अधिकार दो

नगर पालिका अध्यक्षों ने भरी हुंकार, चुनाव कराओ या अधिकार दो

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर प्रदर्शन, बंगले पर ही डटे करीब 100 अध्यक्ष

AVvXsEgii9gRbCtLmwEXG8NwKRrpO1tPToRcJPW7GLujPD6yUYP874R MJuSpx fSD0qwwyJqvEX 68rNJpDOomDfoJgjl7VWkuMRXDEinuXBBpbTw1m7LGp C0 amvvzGRhZfVtUb8fGe0s KBsVaODB3jz8bUtCMQOrMl0phsLO9ENDQw 5sSZMKNd A=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। पंचायतों की तर्ज पर नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्षों और पार्षदों को अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों के पूर्व अध्यक्षों व पार्षदों ने बुधवार को नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले के बाहर धरना दिया। इनकी मांग है कि या तो नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएं या फिर उन्हें भी पंचायतों की तर्ज पर वित्तीय अधिकार दिए जाएं। रविन्द्र शिवहरे नगरपालिका अध्यक्ष कोलारस और अध्यक्ष नगर परिषद कल्याण संघ मध्यप्रदेश ने कहा कि इसको लेकर वे पहले भी सीएम, मंत्री नगरीय विकास और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिल चुके हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

Scroll to Top