इंस्टाग्राम पर हुई नाबालिगों में दोस्ती, भगाकर ले गया किया बलात्कार

इंस्टाग्राम पर हुई नाबालिगों में दोस्ती, भगाकर ले गया किया बलात्कार

पुलिस ने किया बरामद, अपहरण-बलात्कार के साथ अन्य धाराओं में बाल संरक्षण गृह भेजा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते एक नाबालिग लड़की को नाबालिग लड़का बहला फुसला के भगा ले गया। पत्नी बनाकर किराए के कमरे में बलात्कर करते रहा। मामले का खुलासा पुलिस द्वारा अपहरण की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अप्रहता को खोजने पर हुआ।

1600x960 1794828 222

मामला कुछ यूं है कि पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन  में व एसडीओपी टिमरनी , थाना प्रभारी सुशील  पटेल , थाना टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 468/22  धारा 363 आई.पी.सी की  अप्रहता बालिका जिसकी उम्र 15 साल 2 माह  निवासी  छिदगांवमेल , को पिपरिया , जिला नर्मदापुरम से  दस्तयाब किया है । अप्रहता बालिका को विधि  का उल्लंघनकर्ता बालक निवासी इटारसी द्वारा  इंस्टाग्राम के माध्यम से बहला फुसलाकर ले गया। बालक ने बालिका को पत्नी बनाकर किराए के कमरे में पिपरिया में रखा। विधि के उल्लघंनकर्ता बालक के  विरुद्ध धारा 376 (n) i.p.c. व पोस्को एक्ट का अपराध होने से उक्त धारा बड़ाई गई व  विधि का उल्लंघनकर्ता बालक को बाल न्यायालय पेश किया। जिसे बाल संरक्षण गृह खंडवा भेजने का आदेश दिया है l

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रेशमी  पंधराम, सहायक उप निरीक्षक राजेश रघुवंशी , प्रधान आरक्षक राजेश गुजर , महिला आरक्षक कांति उइके, आरक्षक संजय बामने , विजय  बकोरिया , सैनिक सुरेंद्र मरकाम एवं  साइबर सेल में पदस्थ कमलेश परिहार की भूमिका रही l

Scroll to Top