जैन समाज ने दर्ज करवाया विरोध, भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलने पर

जैन समाज ने दर्ज करवाया विरोध, भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलने पर

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन को होंगे बाध्य

IMG 20221103 162651


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । भगवान महावीर नक्षत्र उद्यान का नाम मनमर्जी से बदलकर लाड़ली लक्ष्मी उद्यान करने पर हरदा जैन समाज ने विरोध दर्ज करवाकर पुनः भगवान महावीर नक्षत्र उद्यान करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने को बाध्य होने का ज्ञापन कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर डी के सिंह को सौंपा है। इस दौरान जैन समाज के उपस्थित सदस्यों ने भगवान महावीर के अहिंसा परमोधर्म के जोरदार नारे भी लगाये।

1667471054 picsay

आज सौंपे ज्ञापन में जैन समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने लिखा कि जैन अल्पसंख्यक समुदाय के भगवान महावीर के नाम से स्थापित नगरपालिका उद्यान का नाम नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन द्वारा बिना किसी संज्ञान में लिए नाम बदलकर बालिका वाटिका उद्यान कर उस का लोकार्पण किया जिस पर अल्पसंख्यक समुदाय जैन समाज हरदा घोर आपत्ति लेती है एवं नगर पालिका एवं प्रशासन से निवेदन करती है की नाम पुनः बदलकर भगवान महावीर उद्यान का नामांकन वाली पट्टी का शीघ्र लगाई जावे । उक्त पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरदा विधायक एवं मंत्री कमल पटेल तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा को प्रेषित की गई है।

IMG 20221103 162708

उक्त उद्यान के संबंध में जैन समाज के ट्रस्टी संजय पाटनी ने बताया कि गेट के साइड से लगा शिलालेख उद्घाटन कर्ताओं के नाम सहित है, जिसमें भगवान महावीर उद्यान का शिलान्यास का उल्लेख किया गया है। श्री पाटनी ने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा ही नगरपालिका को पत्र के माध्यम से भगवान महावीर उद्यान का जीर्णोद्धार एवं एक गेट सिविल लाइन तरफ करने के लिए निवेदन किया था जिसे उस समय के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा पारित कर बगीचे का जीर्णोद्धार किया एवं सिविल लाइन एरिया तरफ एक गेट का निर्माण किया गया था। उक्त उद्यान के मात्र गेट पर पुनः नव ग्रह नक्षत्र गार्डन लिखना था जबकि लाडली लक्ष्मी वाटिका का नया बैनर लगा हुआ दिखा, जिस पर संपूर्ण जैन समाज को घोर आपत्ति है।

इस दौरान जैन समाज के सुरेन्द्र जैन, प्रदीप अजमेरा, स्वदेश गंगवाल, सचिन सिंघई, संजय कमल पाटनी, सरगम जैन, विजेन्द्र जैन, राजीव जैन, आकाश लहरि आदि उपस्थित थे।

1665066717 picsay

Scroll to Top