किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीती रात कुछ युवकों ने कि थी मारपीट, पुलिस जुटी जांच में…

किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीती रात कुछ युवकों ने कि थी मारपीट, पुलिस जुटी जांच में…

AVvXsEhLkj9mAFuupbk7jnA zr0OlAzyavRFbVVjJOSrEOATX7vubPp30jAhBG516wkQFSE92MdVndsB8G2Jn7KOdev0hX13iIJDpd1XNYqxYZGFXJuW9aWXF9uk3EWc1XVd16n9Zzs29BnKkfMmBaQzD gdeuzs7kTjZdD


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों से कम्प्यूटर की केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खिरकिया नगर के आंनद नगर में रहने वाले महेश पिता राकेश पाल (16) ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि मृतक का सुसाइड नोट मिला है।

युवक ने अपने ही घर में रखे लैपटॉप की केबल को पंखे में बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। जांच अधिकारी महेश टेकाम ने बताया कि मृतक युवक ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट लिखकर गया है।

वहीं मृतक के साथ कुछ युवकों ने किसी बात को लेकर बीती रात मारपीट किए जाने की बात भी सामने आई है। जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार में उसका एक भाई, माता और पिता है। मृतक युवक के पिता खरगोन जिले में ठेकेदारी का काम करते है।

Scroll to Top