रोजगार मेले में खुली 66 युवाओं की किस्मत, ऑफर लेटर जारी

रोजगार मेले में खुली 66 युवाओं की किस्मत, ऑफर लेटर जारी

1622044718 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में रोजगार मेला व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 5 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मेले में 275 युवक-युवतियों ने अपना रोजगार हेतु पंजीयन कराया, जिसमें से 263 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया जाकर कुल 66 आवेदकों को सेल्समैन,डिस्ट्रीब्यूटर, डेवलपमेंट ऑफिसर बीमारी अभिकर्ता आदि पदों हेतु ऑफर लेटर जारी किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से श्री वही.के. तिवारी प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री विकाश भूमनकर प्लेसमेंट ऑफिसर श्री के. एल जाटव प्राचार्य आईटीआई श्री शुभम मिश्रा प्लेसमेंट ऑफिसर आईटीआई उपस्थित थे। जिला रोजगार अधिकारी हरदा श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छोटे स्तर पर प्रत्येक माह किए जाएंगे जिसमें प्रवासी श्रमिक एवं स्थानीय बेरोजगार आवेदकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।

Scroll to Top