विश्नोई समाज का महा बलिदान श्रद्धांजलि कार्यक्रम 26 को होगा आयोजित – सुहागमल

विश्नोई समाज का महा बलिदान श्रद्धांजलि कार्यक्रम 26 को होगा आयोजित – सुहागमल

IMG 20210925 101212


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन द्वारा 26 सितंबर रविवार को महा बलिदान श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विश्नोई समाज के सुहागमल विश्नोई ने बताया कि महा बलिदान श्रद्धांजलि कार्यक्रम एलबीएस कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण, खेड़जली भजन प्रस्तुति, सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाएगा।

IMG 20210925 WA0015

Scroll to Top