आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा दी जाए

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा दी जाए

भारतीय मजदूर संघ के बेनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ज्ञापन सौंपा

AVvXsEizup0DvhP9QSALD9Ilgqz G U2auT L18KbrnwvTYJ3JC9bm skYm4mGyD 6g8 z9xN8H7G2Oy0NNgg4GpaqJYIVOf3 0t2ZLGUxUKR UKZbNB6fcyE4kf5t0rXbVUfMDM


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने भारतीय मजदूर संघ के बेनर तले अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि आंगनवाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्री प्रायमरी स्कूल में तब्दील कर कार्यकर्ता को प्री प्रायमरी टीचर और सहायिका को असिस्टेंट टीचर पद पर पदोन्नत करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 1500 रूपये का भुगतान करने, कार्यकर्ताओं की सेवा निवृत्ति पर 1 लाख सहायिका को 75 हजार और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 75 हजार दिए जाने के साथ ही उन्हे अन्य कार्यों में न लगाए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुकेश निकुम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक संघ के जिलाध्यक्ष अर्चना गौर, शोभा ठाटे, सीमा सोनी, रंजनी छलोत्रे, सुबुद्धि सोनी, संगीता सांगुले, रिंकू सोनी, एकता पाल, प्रमिला माली, मंजू, रेखा, ममता, आरती सहित दर्जनों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रही। 

Scroll to Top