प्रायवेट डाक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न, डॉ. राजेन्द्र शर्मा बने अध्यक्ष

प्रायवेट डाक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न, डॉ. राजेन्द्र शर्मा बने अध्यक्ष

IMG 20220419 WA0031


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रायवेट डाक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव गत दिवस एक निजी होटल में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से डाक्टर राजेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. दीपक सेजपाल, डॉ. अखिलेश राजपूत, डॉ.महेश जोशी, डॉ. विकास अग्रवाल, सचिव डॉ. विशाल सिंह बघेल, सहसचिव डॉ. संजय शर्मा, डॉ. प्रियेश अग्रवाल, डॉ. रितेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. अजय जायसवाल, सहकोषाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द शर्मा नियुक्त किये गये। 

चुनाव अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. गोपाल कश्यप ने घोषणा कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस बैठक में हरदा टिमरनी खिरकिया सिराली के डाक्टर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विदित हो कि यह संगठन के द्वारा जिले मे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे गतिविधियां संचालित की जाती है। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने सभी डाक्टर्स को धन्यवाद दिया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभ कामनाओं प्रेषित की।

विज्ञापन

IMG 20220419 194229


Scroll to Top