शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा कलेक्टर ने

शिकायत निराकरण में लापरवाही पर दो दिवस का वेतन काटा कलेक्टर ने

AVvXsEg8AjNYIDQDatHaaMVcPPwKSwyvgaSQlxhzidh4 1GZdNE3Q1fonXq4n03WLrWSuK4vlK4 kshHsChvMgM4xbP7LxyUIqQ6 ksXG1vyYD8lL 38jJ4NfyDCp y76DxtSbkfi CHfr7bMmVYTYmyMRKWX2W Sey Z77QmbKGEfEbQaBEDULQcd7wEA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : समाधान एक दिवस कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदक को एक ही दिन में उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें आवेदनों का एक दिवस में निराकरण करना होता है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के करताना में पदस्थ कर्मचारी विशाल मालवीय की ड्यूटी समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्द्र टिमरनी में लगाई गई थी लेकिन 13 अक्टूबर व 27 अक्टूबर बिना किसी अनुमति के लोक सेवा केन्द्र में अनुपस्थित रहे, जिससे आवेदकों को सेवाएं देने में विलम्ब हुआ। इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर संजय गुप्ता ने विशाल मालवीय का दो दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये है।

Scroll to Top