BJP हरदा जिले का आवासीय प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) 1 से 3 दिसम्बर 2021 को सिद्धोदय सिद्ध तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर, नेमावर में होगा आयोजित

BJP हरदा जिले का आवासीय प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) 1 से 3 दिसम्बर 2021 को सिद्धोदय सिद्ध तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर, नेमावर में होगा आयोजित 

जिला कार्यसमिति एवं जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर होगा मंथन

AVvXsEiWrG6LCv4KTTXIBBg Ef3 o60Wy CMflQyDH5XRCflkUsKaAmSJY5BXSeZ08YGQbF9c e0PLGM98GG QeRKDhLVmlNYxXygwE3RSZSwAnTbGkPkKjjyKmI5K1VlervZl3ANuvw HTGDgmveep7qA9KKBJ9QdlQMzQ KB4kte K 0gQwG6fZglqHw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : BJP प्रदेश संगठन निर्देशानुसार हरदा जिले का तीन दिवसीय कार्यसमिति के साथ आवासीय प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) आगामी 1-2 एवं 3 दिसम्बर 2021 को सिद्धोदय सिद्ध तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर, नेमावर में आयोजित किया जाएगा । जिला अध्यक्ष अमरसिंग मीणा ने बताया कि इस आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र से जिला कार्यसमिति संपन्न होगी तत्पश्चात प्रशिक्षण प्रारंभ होगा इस कार्यसमिति में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चाएं की जाएंगी । जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव से लेकर वर्तमान परिदृश्य में भाजपा का  संगठनात्मक विस्तार एवं पार्टी के आगामी कार्यों पर चर्चा की जाएगी कार्यसमिति में शोक प्रस्ताव के माध्यम से कार्यकर्ताओं या उनके परिवारजनों जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रिय जनों को खो दिया है भाजपा परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कार्यसमिति के पश्चात विभिन्न संगठनात्मक विषयो पर वरिष्ठ वक्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिसमें 15 विषयों पर प्रदेश एवं अन्य जिले के वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को अपनी विस्तार योजना और संगठन की गतिविधियों को रचनात्मक आयाम देने के लिए तराशा जाएगा एवं भविष्य की चुनाव संबंधी चुनौती, पार्टी का विचार बूथ तक कैसे पहुंचे विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी।

इस वर्ग में सम्मिलित होने वाले सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को 1 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे तक अनिवार्य रूप से नेमावर पहुचकर शामिल होंगे ,वर्ग का समापन 3 दिसम्बर को दोपहर भोजन के साथ होगा। यह वर्ग पूर्ण रूप से आवासीय वर्ग रहेगा इस वर्ग में 2 दिन के हिसाब से सभी कार्यकर्ता अपने दैनिक उपयोग की सामग्री कपड़े, दवाई इत्यादि साथ में लेकर आएंगे।

इस प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने वाले अपेक्षित कार्यकर्ताओ की श्रेणी की व्यवस्था में जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी गण स्थाई आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित जिला सदस्य ,जिला पदाधिकारीगण,  मंत्री/सांसद /विधायक गण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा/प्रकोष्ठों के  जिला अध्यक्ष/ संयोजक, जिला कार्यसमिति सदस्यगण, मंडल अध्यक्ष/महामंत्रीगण। एवं व्यवस्थाओं की दृष्टि से जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी वह सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे।

Scroll to Top