बड़ी खबर : रहटगांव के जंगल में बाघ ने फिर दी दस्तक…

बड़ी खबर : रहटगांव के जंगल में बाघ ने फिर दी दस्तक…

जंगली भैंसे का किया शिकार, वन अमला पहुंचा मौके पर

AVvXsEidlJa0JezYVowJTB58hDXoVW6ZA2LReFHe9BRipd9Jed xWODr78BPVqPIoDscxXo0abyAC JwWFZOO32TH0jC6c Vsr6EVYY4Bt1P4JQitSz6pw7jM33njBJo9LKEtxkDuVKOvmZcQzwl9CnOTO GDrcii 7GKfhHc nMEskrJWDzqsqJEp qqw=s320
रहटगांव के जंगल में बैठा बाघ

लोकमतचक्र.कॉम (विजयसिंह ठाकुर की विशेष खबर)

हरदा। रहटगांव वन परिक्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी है। पिछले तीन-चार दिनों से बाघ की मौजूद की बात कही जा रही थी। सूचना के बाद वन विभाग के अमले द्वारा बाघ को ट्रेस करने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए थे, परंतु बाघ कैमरे में कैद नहीं हो पा रहा था। आज उसे प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। जानकारी के अनुसार यह बाघ रहटगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम धनपाड़ा और बड़वानी के बीच एक प्लांट में देखा गया है। उक्त बाघ ने एक जंगली भैंसे का शिकार भी किया है। आज सुबह से ही वन विभाग का आमला बाघ पर नजर बनाए हुए हैं। रहटगांव के जंगल में गत वर्ष भी इसी ठंड के मौसम में एक बाघ देखा गया था। जिसने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। वही एक वन कर्मी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथियों की मदद से उसे अपने कब्जे में लेकर भोपाल भेजा था।

AVvXsEg2 sngXSTolL2r2JUdd1ufJejeZHMJgIJ0LSIBKQxRbs MBaHAX65Hwo817uV0L 2OWLkReYJIb57Sy0djCo3zqTBPYLUMnRcD xmRgRCemXRWgXM4 vcvs7LTOApHAgAJO A 6qvmlSiO8CQnne 6R3
वनविभाग की टीम रहटगांव के जंगल में…।

AVvXsEiUTWLDflL36Zzhqs4PoCSFr 2hbNEYRCPKlhnNmQ4flm4yMirf7OLOAWFYJdhcxyHkahSuTh4waKIOhG67MeP XlqVkUsSdyunfnji xjCFPReO3o674ruc7YDT2IPVa 9nUjhSIfO6a3ib7oU6GMYNKgCFRiOQqbKOJhSXRrWjYFa2fcSDAow=s320
गत वर्ष वनविभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ, फाइल फोटो

Scroll to Top