ग्राम में नाली निर्माण के लिए दो बार राशि आहरित करने की जाँच के लिये दल गठित
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा ने हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पचौला में नाली निर्माण के लिये 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि में से 1.23 लाख रूपये तथा 1.63 लाख रूपये दो बार आहरित किये जाने की जाँच के लिये जाँच दल गठित किया है, जिसमें प्रभारी बीपीओ राहुल सिंग, सहायक यंत्री जनपद एस.एल. भूमरकर, पंचायत समन्वयक अधिकारी शंकरलाल मंडराई तथा उपयंत्री जनपद योगेश गुर्जर को शामिल किया गया है। इस दल को आज ही गांव का दौरा कर संयुक्त हस्ताक्षर से जाँच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये है।