अब प्रदेश में रावण लोक बनाने की मांग उठी …

अब प्रदेश में रावण लोक बनाने की मांग उठी …

navjivanindia 2021 10 db18d2fd a583 4295 ac6d c05956acb70f Ravana


 लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । अब प्रदेश में रावण लोक बनाने की मांग उठी है। यह मांग विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम रावण की लंकेश्वर समाज कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। उल्लेखनीय है कि विदिशा से 35 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव ऐसा है जहां रावण बाबा की पूजा की जाती है। विदिशा की नटेरन तहसील के रावण गांव में देश की परंपरा के विपरीत रावण को देवता मानकर पूजा आराधना की जाती है रावण को यहां रावन बाबा कहा जाता है। इतना ही नहीं गांव की विवाहित महिलाएं जब इस मंदिर के सामने निकलती हैं तो घुंघट कर लेती हैं। समिति ने पत्र में कहा है कि ग्राम रावण मैं रावण बाबा के मंदिर को संस्कृति विभाग से जुड़वाया जाये एवं यहां विकास कार्य करवाये जायें।

रावण गांव के मंदिर में रावण की लेटी हुई अवस्था में वर्षों पुरानी विशाल प्रतिमा है। गांव के लोग मंदिर में रावण के दर्शन और पूजा करने प्रत्येक दिन आते हैं। इतना ही नहीं गांव में हर शुभ कार्य की शुरुआत रावण की पूजा से ही होती है। गांव में किसी की शादी हो तो भी पहला निमंत्रण रावन बाबा को ही दिया जाता है और इसकी शुरुआत प्रतिमा की नाभि में तेल भर की जाती है। यहां के लोग जब भी कोई नया वाहन खरीदते हैं, उस पर रावन जरूर लिखवाते हैं।

ये है मान्यता –

 रावन बाबा के मंदिर से उत्तर दिशा में 3 किलोमीटर की दूरी पर एक बूधे की पहाड़ी है, जिसमें प्राचीन काल में बुध्दा नामक एक राक्षस रहा करता था। जो रावन बाबा से युद्ध करने की बहुत इच्छा रखता था परंतु वह जब लंका तक पहुंचता और लंका की चकाचौंध देखता तो उसका क्रोध शांत हो जाता था। एक दिन रावण बाबा ने इस राक्षस से पूछा कि तुम दरबार में क्यों आते हो और हर बार बिना कुछ बताये चले जाते हो ।

1688370636 picsay

Scroll to Top