आश्चर्यजनक घटना: जाम खाते हैं मर रहे मिट्ठू, पिछले दो दिनों में आधा दर्जन मिट्ठू की मौत से दहशत

आश्चर्यजनक घटना: जाम खाते हैं मर रहे मिट्ठू, पिछले दो दिनों में आधा दर्जन मिट्ठू की मौत से दहशत

IMG 20210813 WA0045


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा (विजयसिंह ठाकुर)। शहर के फाइल वार्ड में पिछले 2 दिनों से एक आश्चर्यजनक घटना घटित हो रही है। फाइल वार्ड निवासी चैन सिंह राजपूत के घर पर एक जाम का झाड़ लगा हुआ है। इस झाड़ पर लगे जाम को खाने के लिए मिट्ठू पहुंच रहे हैं। परंतु इस जाम को खाने के बाद मिट्ठू मूर्छित होकर झाड़ से नीचे गिर पड़ते हैं और उनकी मौत हो जा रही है। वार्ड के ही विशाल राजपूत ने बताया कि पिछले 2 दिनों के भीतर लगभग आधा दर्जन मिट्ठू की मौत हो चुकी है। इस आश्चर्यजनक घटना से लोग दहशत में हैं। वार्ड वासी आशंका जता रहे हैं कि कहीं वर्ल्ड फ्लू के कारण ही तो ऐसा नहीं हो रहा है।


Scroll to Top