धरना प्रदर्शन करने वाले 8 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज

धरना प्रदर्शन करने वाले 8 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना दिया गया था। मंगलवार को हुए इस धरना आंदोलन को लेकर नगर परिषद सीएमओ द्वारा पुलिस को एक आवेदन दिया था जिसके आधार पर टिमरनी थाने में नगर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित आठ नामजद लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

AVvXsEgNn4j Us4fYxh471oh pMgQO6bdCbLcMLouP7xZ6t4UD7 v1is2byNVXpXflqVffkaroiVCv4yb2c6me zy w6eAqXqvBPbB62JzpQDJdCV78gRbdRNwTlLAjVkILQjB 8 DJpTl yKLf4N48YnuUR63DN3Xz4V9IW37oH1RvOBI9YD8Q63 IvA=s320

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर नगर परिषद कार्यालय के सामने बगैर अनुमति के टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करना एवं धारा 144 का उल्लंघन करने व कोविड 19महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर उपेक्षा पूर्ण कार्य कर लोगों के लिए संकट खड़ा कर संक्रमण फैलना सम्भावित पाया जाने पर धारा 188, 269 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51के अंतर्गत 8 कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया। पुलिस थाने में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, पूर्व पार्षद शहजाद खान, विनोद भाटी, पूर्व पार्षद जितेंद्र जायसवाल, रितु सोलंकी, पूर्व पार्षद यूसुफ गोरी, हीरा घुरे, गिरीश घुरे के खिलाफ उक्त धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया

Scroll to Top