पी.एम. किसान योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के लिये शिविर आयोजित
(लोकमतचक्र.कॉम)
हरदा : पी एम किसान योजना के हितग्राहियों का आधार सत्यापन कराकर ई- के.वाई.सी. अपडेट करने के लिए गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि 25 जुलाई तक शतप्रतिशत हितग्राहियों का आधार सत्यापन करने के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिये गये है। उन्होने बताया कि पी.एम. किसान योजना के हितग्राहियों का शतप्रतिशत आधार सत्यापन करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में एसडीएम हरदा श्रुति अग्रवाल द्वारा हंडिया तहसील के ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा ग्राम में कार्य कर रहे पटवारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य में प्रगति लाने के लिए आदेशित किया गया। भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार हंडिया आशीष मिश्रा साथ थे।
सत्यापन के लिये अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
पी एम किसान योजना के हितग्राहियों के आधार सत्यापन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, कृषि व वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में हितग्राहियों का शतप्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करना होगा। इस अभियान के लिये तकनीकी मार्गदर्शन का दायित्व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुरेखा यादव को सौंपा गया है। जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर अमित नेगी को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से इस अभियान में भागीदारी करें।