पंचायत चुनाव में नायब तहसीलदार के अलावा 2 पीठासीन अफ़सरों, एक मतदान अधिकारी की भी मौत

पंचायत चुनाव में नायब तहसीलदार के अलावा 2 पीठासीन अफ़सरों, एक मतदान अधिकारी की भी मौत

भोपाल : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 8 जुलाई की रात सतना जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार गणेश की मौत के अलावा उसी रात 2 अन्य कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में तब मृत्यु हुई जब वे चुनाव कराकर रात में घर लौट रहे थे। इस तरह पंचायत चुनाव में अब तक 4 कर्मचारियों, अधिकारियों की मृत्यु हो चुकी है।

IMG 20220112 124530

बताया जाता है कि 8 जुलाई को शहडोल जिले की  जनपद पंचायत गोहपारू एवं बुढार  में पंचायत चुनाव  कराने  एवं मतदान सामग्री जमा कराने के बाद स्वयं के वाहन से घर जाते वक्त जयसिंहनगर के  पास पेड़ से टकराने पर  दो पीठासीन अधिकारियों की मृत्यु दुर्घटना स्थल पर हो गई। साथ ही दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है। दुर्घटना में श्रीकांत बहेलिया मतदान केन्द्र 108 केसवाही  जनपद बुढार और लक्ष्मीकांत पटेल पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र 102 धनौरा जनपद बुढार की मृत्यु हुई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दोनों मृतक के परिजन को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

इसके पूर्व त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में शाजापुर जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान अधिकारी क्रं.2 रामेश्वर डडानिया सहायक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। इसी रात मैहर के पास नायब तहसीलदार गणेश की मौत हुई थी।

Scroll to Top