सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर अजनाल नदी पर दीपदान कर की पितरों के मोक्ष की कामना, मांगा आशिर्वाद

सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर अजनाल नदी पर दीपदान कर की पितरों के मोक्ष की कामना, मांगा आशिर्वाद

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से अजनाल नदी पर दिखा दीपदान का मनोरम दृश्य 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : लोकप्रिय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की प्रेरणा से आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर नगर की अजनाल नदी तट पर सैकड़ों लोगों ने दीपदान कर अपने पितरों के मोक्ष की कामना की ओर उनसे आशिर्वाद मांगा। संध्या काल में दीपदान करने अजनाल नदी पर पहुंचे सैकड़ों लोगों के दीपदान का दृश्य बड़ा ही मनोरम बन गया ओर ऐसा लगा की मानो आज दिपावली हो। संभवतः हरदा नगर में सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर ऐसा दृश्य प्रथम बार देखने को मिला है। पितृपक्ष का समापन आज रविवार को सर्व पितृ अमावस्या के साथ हो गया। 

IMG 20220925 WA0244

ऐसी मान्यता है कि पितृ अपने वंशजों के हाथ से तर्पण ग्रहण करके वापस चले जाते हैं। इस दौरान पितर अपने वंशजों को भरपूर आशीर्वाद भी देना नहीं भूलते। अजनाल के तट पर अपने पुरखों को विदाई देने आई महिलाओं का कहना है कि सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अमावस्या के अवसर पर किसी भी सरोवर, नदी या तालाब के किनारे शाम के समय दक्षिण दिशा में दीया लगाने को कहा था। उनके अनुसार इस विधि को करने से सारे पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं। वहीं, पितृ प्रदोष काल में पानी पीने आते हैं। तब वे पितृ लोक जाते समय अपने परिजनों को खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं उन्नति का आशीर्वाद देकर पितृ लोक जाते हैं। उन्हीं के बताए अनुसार अमावस्या की शाम को बड़ी संख्या में लोगों दीपक लगकर पुरखों को विदाई दी।

1663770138 picsay

Scroll to Top