मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का सर्वे करने गांव पहुंचे पटवारी पर हमला, दी जाति सूचक गालीयां, पुलिस में मामला हुआ दर्ज

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का सर्वे करने गांव पहुंचे पटवारी पर हमला, दी जाति सूचक गालीयां, पुलिस में मामला हुआ दर्ज

पटवारी करेगें अभियान का बहिष्कार, आरोपी की गिरफ्तारी तक

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर घर सर्वे का काम कर रहे दल के साथ पहुंचे हरदा तहसील के पटवारी अशोक कुमार मालवीय के साथ आज ग्राम कड़ोलाउबारी में सर्वे के दौरान ग्रामीण बलरामसिंह राजपूत ने अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक गालीयां दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मारने को दौड़ा जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने बीच बचाव कर पटवारी को बताया। पटवारी द्वारा उक्त घटनाक्रम वरिष्ठ अधिकारियों को बता कर नगर के सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है। पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

1663256870 picsay

हरदा जिले के पटवारियों ने घटना पर रोष जताया है । इस संबंध में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया ने कहा कि उक्त मामले को लेकर कल जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त पटवारी उपस्थित होकर कलेक्टर महोदय को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे साथ ही जब जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उक्त अभियान का बहिष्कार हरदा जिले में किया जावेगा। उक्त घटना निंदनीय है।

घटनाक्रम के बारे में पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार पटवारी अशोक मालवीय ने बताया कि हल्का नम्बर 17 ग्राम कडोला उबारी का पटवारी हूँ। कार्यालय कलेक्टर जिला हरदा म.प्र. के आदेश क्रमांक 4823/ मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान 2022 मे दिये गये निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार चिन्हित हितग्राहियो मूलक योजनाओ मे शत प्रतिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा जिला हरदा के आदेश क्रमांक / 3411/मु.मं. जन सेवा अभियान/ज.प./2022-23 हरदा दिनांक 10/9/2022 के पालन मे एक टीम गठित की गई । गठित टीम जिसमे पटवारी अशोक मालवीय, पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह मोर्य, आँगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति सुमन वाई, आशा कार्यकर्ता श्रीमति साईना बी के नाम शामिल है, जिसके पालन में आज दिनांक 15/9/2022 को मे, सचिव, आँगनवाडी कार्यकर्ता के साथ ग्राम कडोला उबारी पहुँचा जो घर-घर जाकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पंजी मे दर्ज कर रहे थे । इसी दौरान करीबन 11.50 बजे की बात है, भारत सिंह सिसोदिया के घर के सामने उनके परिवार से संबंधित जानकारी एकत्र कर पंजी मे दर्ज कर रहे थे, तभी कडोला उबारी का रहने वाला बलराम सिंह पिता गुलाब सिंह सोलंकी जाति राजपूत घर से बाहर निकलकर आया जो मुझे 3 साल पहले से जानता है और मुझे देखकर मेरी जाति को लेकर जाति सूचक गंदी गंदी गालिया देकर अपमानित किया और बोला कि मेरे घर आकर जानकारी प्राप्त क्यो नही की और मारने को दौड़ा जिसे गांव के रहने वाले ललित विश्नोई, सचिव जितेन्द्र सिंह मोर्य एवं आँगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति सुमन बाई ने बीच बचाव किया। बलराम सिंह पिता गुलाब सिंह सोलंकी जाति राजपूत ने जाति सूचक गालियां देकर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किया। बलराम सिंह पिता गुलाब सिंह सोलंकी जाति राजपूत बोल रहा था अगर मेरे घर की जानकारी नही ली तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा।

Scroll to Top