जल जीवन मिशन के तहत 73.60 लाख रुपये लागत से निर्मित पेजयल योजना का लोकार्पण किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : जिले के ग्राम बारंगा में आज रविवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 73.60 लाख रुपये लागत से निर्मित पेजयल योजना का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल योजना के माध्यम से ग्राम वारंगा के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से गांव के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानो और गरीबों के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को फसल क्षति होने पर फसल बीमा योजना तथा तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत क्षतिपूर्ति दिलाने की व्यवस्था सरकार ने की है।कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्राम वारंगा में पौधरोपण भी किया । उन्होंने ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले में स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश में सर्वप्रथम सर्वे किया गया तथा ग्रामीण क्षेत्र में आवास की भूमि का मालिकाना हक ग्रामीणों को दिया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गहाल में 33.48 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले आयुष विभाग के होम्योपैथी औषधालय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री श्री पटेल ने कन्यापूजन कर किया।