खड़े ट्रक से टकराया बाईक सवार युवक, मौके पर हुई आधे घंटे तड़पकर दर्दनाक मौत

खड़े ट्रक से टकराया बाईक सवार युवक, मौके पर हुई आधे घंटे तड़पकर दर्दनाक मौत

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । जिला मुख्यालय के समीप मगरधा रोड पर सुल्तानपुर के पास एक बाइक सवार युवक की खड़े ट्रक से टकराने से आधे घंटे तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गहाल निवासी बताया जा रहा है। घटना रात्रि सवा दस बजे की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगो ने डायल 100 को फोन लगाया लेकिन आधे घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी डायल 100 घटना स्थल नही पहुंची। गंभीर चोट लगने के कारण बाइक सवार कुछ देर दर्द से तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई।

1666720485 picsay

मृतक युवक गहाल निवासी बताया जा रहा है। घटना रात्रि सवा दस बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक जिसका नम्बर MP 09HH 1885 है वह पिछले 7-8 दिनों से लावारिस खड़ा है। दो दिन पहले भी घटना हुई थी। आज इस ट्रक ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस टीम भिजवा रहे है। ट्रक को तुरंत हटवाकर कार्यवाही करेंगे।

Scroll to Top