बिना लड़ाई करें भी हो सकती है जीत : जया किशोरी

हरदा में कथा का दूसरा दिन…

बिना लड़ाई करें भी हो सकती है जीत : जया किशोरी

IMG 20221208 WA0194

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी ने आज की भागवत कथा में बताया कि बिना लड़ाई करे भी लड़ाई को जीती जा सकती है जैसे महाभारत के समय कृष्ण जी ने कोई लड़ाई नहीं लड़ी थी बल्कि पूरे समय राजनीति की और अपनी चतुर राजनीति से पांडवों को जीत दिलाई जबकि पांडव पांच ही थे और कौरवो की संख्या 100 थी साथ ही बताया कि कृष्ण नियम से हटकर जो अच्छा लगता था और जो सत्य था उसी की राजनीति करते थे और जो उन्हें अच्छा लगता था उसे जीत दिलाते थे। कृष्ण नियम भी तोड़ते थे जैसे के साथ जैसे ही करते थे अगर सही है तो सही के साथ सही करते थे और गलत है तो गलत के साथ गलत करते थे। भगवान राम नियमों से चलते थे नियमों के बड़े पक्के थे सिद्धांतों पर बात करते थे। कृष्ण और राम में बहुत अंतर था दोनों अपने विचारों से परे थे।

FB IMG 1670505770552

हरदा में कथा का दूसरा दिन…

श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति रस की प्रधानता न हो तो कथा का आनंद ही नहीं… जया किशोरी

प्रख्यात कथा वाचिका पूज्यनीय जया किशोरी के मुखारविंद से हरदा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा शुरू होने के पूर्व कमल सांस्कृतिक  मंच एवं कथा आयोजन समिति के संयोजक संदीप पटेल ने सपत्निक विधिवत कथा स्थान पर विराजे देवी देवताओं की मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना और व्यास पीठ पर भगवान श्री हरि को बैठाकर कथा आरंभ करने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद व्यास पीठ पर कथा वाचिका जया किशोरी के साथ भगवान श्री हरि की आरती की गई। जिसमें कथा आयोजक कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल सपरिवार शामिल हुए।

इसके पश्चात कथा के दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचिका जया किशोरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में  भक्तिरस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की  प्राप्ति संभव न होगी। इसलिए श्रीमद् भागवत  कथा में भक्ति रस की प्रधानता है। आज की कथा में उन्होंने श्री हरि के सृष्टि में लिए सभी अवतारों का सजीव चित्रण किया और बताया कि श्रीहरि को यह अवतार क्यों और किस लिए लेने पड़े। *गुरुवार की कथा के समापन के पूर्व श्रीमद्भागवत गीता की आरती उपस्थित जजमानो ने सपरिवार की।

1670213587 picsay

भगवान शिव और माता पार्वती का हुआ विवाह

भगवान शिव बने संदीप पटेल माता पार्वती बनी श्रीमती अमृता संदीप पटेल…

श्रीमद् भागवत कथा में भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ जिसमें भगवान शिव बने संदीप पटेल वही माता पार्वती बनी श्रीमती अमृता संदीप पटेल इसमें विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ भगवान शिव की बारात में भगवान शिव की शादी में बराती बने कृषि मंत्री कमल पटेल झूमकर नाचते गाते हुए सभी बारातियों के साथ बारात पहुंची और माता पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ।

Scroll to Top